Source Reported by Ishtiyaq Poonch
जम्मू कश्मीर के गुर्जर बकरवाल समुदाय के शेड्यूल ट्राइब आरक्षण को सुरक्षित रखने की घोषणा एक अच्छा एवं दूरगामी फैसला : कर्नल देव आनंद गुर्जर
5 नवंबर 2022 बारामुला भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा दौरे के दौरान एक भव्य रैली को संबोधित करते हुए गुर्जर बकरवाल समुदाय के 2019 में दिए गए एससी आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर एवं संपूर्ण गुर्जर समुदाय भारत सरकार एवं नरेंद्र मोदी जी तथा अमित भाई का गुर्जर बकरवाल समुदाय के 10% शेड्यूल्ड ट्राइब आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद एवं आभार जताते हुए इस घुमंतू समाज के परमानेंट सेटेलमेंट का आग्रह करते हुए उम्मीद जताई कि इस दिशा में सरकार जल्दी ही कोई फैसला करेगी .
एस टी आरक्षण की छेड़छाड़ होने की संभावनाओं के मद्देनजर पिछले 15 दिनों से जम्मू कश्मीर के हर इलाके में इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के बैनर तले जम्मू कश्मीर का गुर्जर बकरवाल समुदाय अपनी इस मांग को पूरे जोर से देश एवं सरकार के सामने रखा था.
कर्नल देव आनंद गुर्जर ने भारत सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए जम्मू कश्मीर में उग्रवाद के दौर में भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए तिरंगे के सम्मान में खड़े रहने वाले गुर्जर बकरवाल समुदाय के साथ न्याय बताते हुए आग्रह किया की इस घुमंतू एवं वनवासी वर्ग के लोगों के परमानेंट सेटेलमेंट की तरफ ध्यान देने का आग्रह किया जिससे कि गुर्जर बकरवाल समुदाय के 20 से 25 लाख घुमंतू लोगों को आवास ,शिक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके.
हाल ही में जम्मू कश्मीर के गुर्जर बकरवाल समुदाय के 10% शेड्यूल्ड ट्राइब आरक्षण मैं दूसरे वर्गों को जोड़ने के प्रयासों के मद्देनजर गुर्जर बकरवाल समुदाय को चिंता से गुजरते हुए कुछ उच्च वर्ग के लोगों द्वारा प्रताड़ना का शिकार भी होना पड़ा जिसको भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा 4 नवंबर को राजौरी की सभा में एवं आज बारामुला मैं अपने संबोधन में गुर्जर बकरवाल समुदाय को 10% आरक्षण में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं किए जाने के आश्वासन के बाद गुर्जर बकरवाल समुदाय ने राहत की सांस ली . भारत के गृह मंत्री ने एक आयोग का हवाला देते हुए बताया कि एसपी सूची में और पहाड़ी एवं और वर्गों को जोड़ा जा सकता है.