कश्मीर में गुर्जर बकरवाल के मौसमी प्रवास पर आई जी एम प्रतिनिधि मंडल द्वारा बांदीपोरा कलेक्टर को ज्ञापन

  • By admin
  • March 27, 2022
  • 0
  • 361 Views

Source Reported By Col. Devanand

25 मार्च 2022 बांदीपुरा जम्मू एंड कश्मीर के टाउन हॉल मैं इंटरनेशनल गुर्जर महासभा(आई जी एम ) के तत्वाधान में “गुज्जर बकरवाल स्थानांतरण गमन कन्वेंशन ” का आयोजन रखा गया । कार्यक्रम का आयोजन आईजीएम के जिला अध्यक्ष गुलजार गुर्जर की देखरेख में सफलतापूर्वक किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजीएम राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर। वरिष्ठ अतिथि आईजीएम प्रदेश उपाध्यक्ष कयुम चौधरी एवम आईजीएम प्रदेश महामंत्री जहांगीर चौहान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईजीएम जिला अध्यक्ष जुनैद अहमद गुर्जर ने की।

कार्यक्रम के दौरान अनेक वक्ताओं ने गुर्जर बकरवाल समुदाय से जुड़ी हुई समस्याओं एवं समाधान करने के तरीकों पर चर्चा करते हुए अनेक प्रकार के सुझाव दिए। कर्नल देव आनंद गुर्जर ने अपनी बात रखते हुए गुर्जर बकरवाल समुदाय से जुड़ी हुई समस्या पर विस्तार पूर्वक विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं सुधार की जरूरत पर जोड़ दिया। कर्नल ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार एवं प्रशासन द्वारा गुर्जर बकरवाल समुदाय के मौसमी आवागमन को आरामदायक एवं सुरक्षित बनाने के लिए किए गए प्रियासो मैं और काम करने की जरूरत पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि सेना की तरफ से आने वाले मौसम में आईजीएम के साथ मिलकर ट्रांजिट कैम्प्स को सुचारू रूप से चलाने के लिए दवाई एवं सुरक्षा के उचित उपाय करने का भरोसा दिलाया गया। सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं को आवागमन के दौरान प्रवास क़रने वाले गुर्जर बकरवालो कि सभी लोगों द्वारा मदद करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के उपरांत आईजीएम का डेलिगेशन जिला कलेक्टर डॉक्टर ओवैस से मिलकर गुज्जर बकरवाल समुदाय की समस्याओं एवं समाधान करने की जरूरत पर ज्ञापन देने के साथ-साथ सेना द्वार एलओसी के नजदीक बने हुए बहक के इस्तेमाल की इजाजत के विषय पर सेना के साथ मिलकर उचित उपाय किए जाने का भरोसा दिलाया।

गुलजार गुर्जर, आईजीएम प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी अब्दुल कयूम , आईजीएम प्रदेश महामंत्री चौधरी जहांगीर चौहान, आईजीएम गांदेरबल जिला अध्यक्ष गुलाम कादर गुर्जर, आईजीएम जिला सेक्रेटरी मुस्ताक खटाना ,आईजीएम जिला सोफिया पोसवाल , समस दिन खटाना , चौधरी मोहम्मद गुर्जर, चौधरी अल्ताफ गुर्जर ,मोहम्मद यूसुफ खटाना तहसील अध्यक्ष करना , जिला अध्यक्ष कुपवाड़ा चौधरी रियाज़ गुर्जर, आई जी एम महिला कश्मीर अध्यक्ष शाजिया चौधरी, , आईजीएम महिला उपाध्यक्ष कश्मीर शमीमा चौधरी आईजीएम कश्मीर युवा अध्यक्ष नजीर गुर्जर समेत बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया।

Share this Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *