हेलीकॉप्टर दुर्घटना में  मेजर संकल्प यादव का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

  • By admin
  • March 12, 2022
  • 0
  • 321 Views

Source Reported By Col.Devanand Jaipur

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में  मेजर संकल्प यादव का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया
नम आंखों से भूतपूर्व सैनिको एवम जयपुर महापौर ने मेजर यादव को दी विदाई

12 मार्च 2022 जयपुर, कश्मीर में शुक्रवार को भारतीय सेना के उत्तरी कश्मीर के गुरेज क्षेत्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपने जीवन का सर्वोच्य बलिदान देने वाले जयपुर के मेजर संकल्प यादव का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। यादव के पार्थिव शरीर को जयपुर पहुंचने पर फूलों से सजे एक ट्रक में नंदपुरी स्थित उनके आवास पर ले जाया गया जहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों और परिजनों ने उन्हें पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि दी।
मेजर संकल्प यादव की अंतिम यात्रा में प्रदेशभर से हज़ारों की संख्या में नागरिक, पूर्व सैनिक ,सैन्य अधिकारी एवं राजनेताओं ने नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी । मेजर यादव को सेना प्रमुख, सेना कंमाडर , भूतपूर्वक सैनिक सेवा समिति एवम राजस्थान सरकार की ओर से पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
अंतिम संस्कार में भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर , जयपुर महापौर श्रीमती सोनिया गुर्जर , जयपुर निगम महापौर श्रीमती मनीष गुर्जर , राजस्थान सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी , जयपुर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल रघुराज , ब्रिगेडियर वीरेंद्र सिंह राठौड़ के अलावा जिला बड़ी संख्या में सैन्य , प्रशासन एवम पुलिस के अधिकारी एवम पूर्व सैनिक सूबेदार राजेंद्र सिंह, कैप्टन सुरेंद्र, कैप्टन क्वेश्चन ,कैप्टन सुभाष चंद्र, कैप्टन आनंद, हवलदार सुभाष, हवलदार राम स्वरूप एवम हरि प्रसाद शर्मा मौजूद थे। अंतिम संस्कार अजमेर रोड स्थित शमशान गृह में किया गया।
अंतिम यात्रा मैं मौजूद लंबे काफिले में शामिल लोगों ने ‘भारत माता की जय’ एवं मेजर यादव अमर रहे के नारों से पूरा माहौल राष्ट्रभक्ति के माहौल से महक उठा .

Share this Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *