कश्मीर के कुपवाड़ा से गुर्जर बकरवाल एवम पहाड़ी समुदाय ने पीओ को जल्द से जल्द लेने की मांग उठाई

  • By admin
  • July 23, 2022
  • 0
  • 738 Views

Source Reported By Our kupwara Muskan Correspondent 

कुपवाड़ा जिले के बंग्स तहसील स्थित गुर्जर बकरवाल समुदाय के मालिकाना अधिकार एवं एलसी के पार पी ओ के में रहने वाले गुर्जरों की हालत को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन चौधरी फारुख चेची द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर की कार्यकारिणी के साथ-साथ इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।

प्रदेश महामंत्री चौधरी जहांगीर चौहान ने अपनी बात रखते हुए बताया कि इसी जगह पर गुज्जर बकरवाल समुदाय की समस्याओं को लेकर 1 वर्ष पहले प्रवास के दौरान बच्चों की शिक्षा, सड़क का बनाना एवं शौचालय का उपलब्ध करवाना जैसे मुद्दों को सरकार के समक्ष रखा था उन पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया ।

कर्नल देवानंद गुर्जर ने अपनी बात रखते हुए मौजूद नागरिकों से आग्रह किया कि फॉरेस्ट राइट एक्ट भारत सरकार ने दे दिया है और इसके क्रियान्वित करने के लिए फॉरेस्ट राइट्स कमेटी के माध्यम से ट्राइबल अधिकारों को सुनिश्चित करना अब आप सब की जिम्मेदारी है। अपनी बात आगे रखते हुए घुमंतू गुज्जर बकरवाल समुदाय के बहक में प्रवास के बाद आने वाली शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, दवाई एवं बैंहकों के मालिकाना हक सुनिश्चित करने के लिए सरकार से आग्रह किया एवं जरूरत पड़ने पर आंदोलन के लिए तैयार रहने की हिदायत दी। उन्होंने एलसी के नजदीक रह रहे गुर्जर बकरवाल ट्राइबल समुदाय कि पीओके में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को पीओके की कैद से आजाद करने के लिए सरकार से आग्रह किया।

कार्यक्रम के पश्चात मौजूद बड़ी संख्या में गुर्जर एवं पहाड़ी समुदाय के लोगों द्वारा तिरंगा रैली माध्यम से भारत माता की जय एवं वंदे मातरम जैसे नारों के उद्घोष से पूरा माहौल महक उठा एवं सरकार से पीओके में रहने वाले गुर्जर रिश्तेदार को पीओके से आजाद कराने की मांग रखी।

जम्मू कश्मीर अध्यक्ष चौधरी सलामुद्दीन गुर्जर,कश्मीर वाइस प्रेसिडेंट चौधरी केसर गुर्जर, जम्मू कश्मीर महामंत्री चौधरी जहांगीर चौहान , जम्मू कश्मीर मीडिया प्रभारी चौधरी नवाब नजीर गुर्जर, कश्मीर मंत्री चौधरी अयूब कटारिया, कश्मीर युथ अध्यक्ष चौधरी नजीर पॉड, कश्मीर उपाध्यक्ष चौधरी मजीद बाजार, नॉर्थ जोन अध्यक्ष चौधरी मुस्ताक बाजार, कश्मीर स्पोक्सपर्सन चौधरी इम्तियाज कटारिया, कश्मीर महामंत्री चौधरी सैफुद्दीन गुर्जर , कुपवाड़ा जिला अध्यक्ष चौधरी रियाज़ गुर्जर, कुपवाड़ा जिला उपाध्यक्ष अब्दुल गुलाम जिलानी, जिला अध्यक्ष कुपवाड़ा यूथ चौधरी एकलाक गुर्जर , तहसील अध्यक्ष बंगश चौधरी फारूक गुर्जर, सेक्रेटरी बंएस चौधरी बसीर सूद, चौधरी नूर मोहम्मद, चौधरी शौकत अहमद गुर्जर, चौधरी मोहम्मद यूनुस गुर्जर, खान मोहम्मद गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Share this Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *